एक Rent agreement क्या होता है? Hindi जानकारी Business Business By Amit Aggarwal 31-12-2022 Howtrending.com By Amit Aggarwal 31-12-2022 Howtrending.com
Rent agreement किसी भी मकान मालिक और किराएदार के बीच एक निश्चित समय अवधि के लिए किया गया एक contract होता है.
जिसके तहत 11 महीने का भी रेंट एग्रीमेंट तैयार किया जाता है. इस contract में कुछ नियम और कानून होते हैं इस contract में कुछ नियम और कानून होते हैं
इस 11 महीने के रेंट एग्रीमेंट का ड्राफ्ट तैयार करवाने के बाद अगर भविष्य में कोई विवाद होता है तो ऐसे में
रेंट एग्रीमेंट को सबूत के तौर पर कोर्ट में पेश किया जा सकता है. रेंट एग्रीमेंट का ड्राफ्ट तैयार करवाने के लिए
आपको ₹100 से लेकर ₹200 तक के स्टैंप पेपर का इस्तेमाल करना पड़ता है. रेंट एग्रीमेंट के जरिए संपत्ति का जो मालिक होता है
उसके पास एक सबूत होता है. कई बार ऐसा होता है कि मकान मालिक किराएदार से संपत्ति खाली करवाना चाहता है.
लेकिन कई बार यह काम बहुत मुश्किल हो जाता है और कानूनी लड़ाई में पड़कर कई बार मकान मालिक
अपनी ही संपत्ति से हाथ भी धो सकता है. इसलिए एक 11 महीने का रेंट एग्रीमेंट तैयार किया जाता है.