होली के रंगों को छुड़ाने के तरीके

By-GNT Digital

होली खेलने से पहले ही अपने चेहरे पर कोई फेस क्रीम लगा लें, बाद आसानी से आपका रंग छूट जाएगा.

अपने शरीर और चेहरे पर तेल की मालिश कर लीजिए, इससे रंग निकालते समय मुश्किल नहीं होगी.

खीरे का रस निकालकर उसमें थोड़ा-सा गुलाब जल और एक चम्मच सिरका मिला लें. इससे रंग को छूड़ाने में आसानी होगी.

नीबू के रस और बेसन में मिलाकर पेस्ट को 15-20 मिनट तक लगा लें, इसके बाद गुनगुने पानी से धो लें.

खीरा के रस को गुलाब जल में मिलाकर लगाने से होली का रंग आसानी से निकल जाता है.

आप हर्बल रंगों से होली खेलते है, तो वह रंग नॉर्मल साबुन से ही छूट जाएगा.

होली का रंग निकालने के लिए बार-बार चेहरा न धोएं. आपका चेहरा ड्राय हो जाएगा.

Thanks For Reading!

Next: घर में पड़ी ये खराब चीजें आपको बना सकती हैं कंगाल