सपने में दिखने वाली हर चीज़ का मतलब  होता है. उसी तरह सपने में सांप का दिखना का मतलब भी अलग ही होता है.

सपने में सांप का दिखना शुभ होता है या या अशुभ उसकी अवस्था रंग और स्थान पर निरभर करता है.

सांप के सपने शुभ या अशुभ ?

अगर सपने में सांप आपके ऊपर हमला कर दे तो ये सपना जीवन में बड़े संकट के आने का संकेत माना जाता है।

सपने में यदि सांप ऊपर हमला कर दे तो

अगर सपने में सांप और नेवले की लड़ाई दिखे तो ये सपना कानूनी मामलों में फंसने का संकेत होता है।

सपने में सांप और नेवले की लड़ाई देखना

मंदिर में सांप दिखना इस बात का संकेत है कि आपकी मनोकामनाएं निकट भविष्य में ही पूर्ण होने वाली है.

सपने में मंदिर में सांप का दिखना

इसका मतलब भगवान शिव का आशीर्वाद आपके साथ है और कार्य में शीघ्र ही सफलता मिलने वाली है.

सपने में शिवलिंग पर सांप देखना

सपने में सफेद साप देखना अत्यंत शुभ माना जाता है। यह धन के आने और खुशिया लाने का प्रतीक है।

सपने में सफेद साप देखना

ये सपना इस बात का संकेत देता है कि आपको जल्द कोई गंभीर रोग पकड़ने वाला है। ऐसे में आपको सतर्क रहने की सलाह दी जाती है.

सपने में सांप का डंसना

पूरा लेख यहाँ पढ़िए

सपने में सांप का दिखने का पूरा लेख पढने के लिए निचे बटन पर दबाकर Website विजिट करे. धन्यवाद!