पसीने की बदबू दूर करने के तरीके
By-GNT Digital
धूप और धूल की वजह से शरीर में बहुत पसीना आने लगता है, लेकिन किसी-किसी के शरीर से पसीने की बहुत तेज बदबू आती है.
कई बार लोग पसीने की बदबू से राहत पाने के लिए डियो या पर्फ्यूम लगाकर निकलते हैं, लेकिन थोड़ी देर बाद इन सब चीजों का असर भी खत्म हो जाता है.
ऐसे में अगर आप भी पसीने की बदबू से परेशान हैं तो कुछ घरेलू उपाय अपना सकते हैं.
नींबू को आधा काट कर 10 मिनट तक अंडरआर्म्स पर रगड़ें और धो लें.
आप थोड़ा सा एलोवेरा जेल लें और रात के समय अपने अंडरआर्म्स पर लगाएं. इसे रातभर रहने दें और अगली सुबह पानी से धो लें.
गुलाबजल को आप अंडरआर्म्स और पसीने वाली जगहों पर स्प्रे कर लें या रूई की मदद से अंडरआर्म्स को साफ करें.
नहाने के पानी में थोड़ा-सा गुलाबजल मिलाकर नहाएंगे तो इससे भी पसीने की बदबू से राहत मिल सकती है.
आप एक चम्मच बेकिंग सोडा को नींबू के रस में अच्छी तरह मिलाएं और इसे अंडरआर्म्स पर 15 मिनट लगाकर रखें. इसके बाद अच्छी तरह से नहां लें.
नहाने से पहले तीन चार मिनट तक फिटकरी को अंडरआर्म्स पर रगड़े और अच्छी तरह से धो लें. ऐसा करने पर अंडरआर्म्स से बदबू नहीं आएगी.
(नोट: यहां बताई गई सभी बातें सामान्य जानकारी पर आधारित हैं.)
Thanks For Reading!
Next: इन कारणों से झड़ने लगते हैं बाल
Read More