बुखार उतारने के घरेलू उपाय

बुखार होने पर गुनगुने पानी से नहाएं. इससे आपके शरीर को ठंडक महसूस होगी और बुखार उतर जाएगा.

जैसे ही बुखार महसूस होने लगे, फौरन जो भी काम कर रहे हैं उसे रोकें और आराम करें.

ठंडे पानी में कपड़े को डुबोकर माथे पर रखने से बुखार जल्दी उतरता है.

एप्पल साइडर विनेगर तेज बुखार के लिए अत्यधिक प्रभावी इलाज है.

एक कप गर्म पानी में पुदीने की पत्तियां पीसकर मिलाएं. इस मिश्रण में शहद मिलाकर इसका सेवन करें. बुखार से तुरंत आराम मिलेगा.

तुलसी के पत्ते का रस पीसकर पीने से बुखार तेजी से कम होता है. 

लहसुन की तासीर भले ही गर्म होती हो, लेकिन यह बुखार उतारने में लाभदायक होता है.

बुखार में किशमिश शरीर के लिए टॉनिक की तरह काम करते हैं. इसका सेवन दिन में दो बार करें.

अनार के जूस में थोड़ा सा बादाम का तेल मिलाकर पीना फायदेमंद माना जाता है.

Thanks For Reading!

Next: बिना दवा के दूर होगा पुरुषों का बांझपन!