आज रात से बंद हो जाएगी Microsoft की यह 27 साल पुरानी कंपनी

आज रात से बंद हो जाएगी Microsoft की यह 27 साल पुरानी कंपनी

ज्यादातर हम इंटरनेट को यूज करने के लिए वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं जैसे Google Chrome, Microsoft Explorer

एक समय ऐसा भी था जब केवल Microsoft की सर्विस Internet Explorer का ही बोलबाला था. कुछ भी सर्च करना हो तो तुरंत Internet Explorer ओपन किया जाता था

माइक्रोसॉफ्ट कंपनी ने अब इस सर्विस को बंद करने का फैसला कर दिया है 

जाने क्या है वजह?

Microsoft कंपनी ने अपने 27 साल पुराने वेब ब्राउज़र Internet Explorer को पूरी तरह से बंद करने के लिए तैयार है

Internet Explorer की शुरुआत साल 1995 में विंडोज 95 के साथ हुई थी

रिपोर्ट्स के अनुसार साल 2003 में Internet Explorer अपने पीक पर था और इसके यूसेज शेयर की संख्या 95 प्रतिशत थी. 

एक कहावत है वक्त वक्त की बात है वक्त सबका आता है कल  Internet Explorer का वक्त था आज Google Chrome का है 

Internet Explorer में कोई खास अपडेट नहीं देखने को मिले जिससे यूजर्स दूसरे वेब ब्राउज़र को यूज करना शुरू कर दिया 

और इस तरह से Internet Explorer की डिमांड घटती चली गई